विहंगम योग के प्रणेता, अमर हिमालय योगी अध्यात्म मार्तण्ड अनन्त श्री सदगुरू सदाफलदेव जी महाराज के 68 वें परम निर्वाण दिवस के पावन अवसर पर पंचदिवसीय (06 से 10 फरवरी 2022 तक) विश्वशांति वैदिक महायज्ञ एवं विहंगम योग समारोह का ऑनलाइन प्रसारण, स्वर्वेद महामंदिर धाम, उमरहाँ, वाराणसी से किया जाएगा।
समारोह में 6 से 10 फरवरी प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से विश्वशांति वैदिक महायज्ञ, संध्या 5 बजे से सुपूज्य सन्त प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज की दिव्यवाणी होगी,
तथा अंतिम दिन 10 फरवरी को रात्रि 8 बजे से सद्गुरु आचार्य श्री स्वतंत्रदेव जी महाराज की अमृतवाणी का लाभ देश-विदेश में उपस्थित लाखों विहंगम योग के अनुयायी भाई बहन प्राप्त करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए विहंगम योग युवा संत समाज के कोल्हान प्रमुख नीरज मिश्रा नें बताया कि सद्गुरु सदाफलदेव जी महाराज नें जन मानव कल्याण हेतू विहंगम योग की विमल ज्ञान धारा को प्रकाशित किया तथा विश्व की अद्वितीय आध्यात्मिक सद्ग्रन्थ “स्वर्वेद” की रचना की, जिसकी आवश्यकता आज प्रत्येक घर को शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए उपयोगी हैं। स्थानीय स्तर पर कोल्हान के प्रत्येक घरों में ऑनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपने परिवार संग हवन यज्ञ किया जाएगा।
