जमशेदपुर में चोरों का आतंक देखने को मिला. जहां बिष्टुपुर थाना अंतर्गत संतोख मेनशन बिल्डिंग में बेबको मोटर्स के कार्यालय में बीती रात चोरों ने ताला काटकर लगभग 5 लाख के सामान की चोरी कर ली. चोरों ने कार्यालय के अंदर तोड़फोड़ भी करते हुए नुकसान पहुंचाया है. मौके पर पहुंची बिष्टुपुर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. फिलहाल कंपनी के अधिकारियों के लिखित आवेदन पर मामले की जांच जारी है.
