साकची गोलचक्कर पर सरकार की दोहरी नीति खिलाफ हेमंत सोरेन और बन्ना गुप्ता का संघ ने पुतला फूंका

Spread the love

जमशेदपुर। झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ ने बुधवार को साकची गोल चक्कर के निकट आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर विद्यालयों को खोलने की दोहरी नीति के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है, एवं सरकार से आह्वान किया है कि 1 सप्ताह के भीतर इन 17 जिलों के भांति अन्य सभी सातों जिलों में भी सभी विद्यालयों को नर्सरी से 12 तक खोलने की अनुमति दे। यदि सरकार 1 सप्ताह के भीतर 17 जिलों के अलावा अन्य सभी सातों जिलों में भी कक्षा 1 से 12 तक विद्यालय नहीं खोलती है तो झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ एक जोरदार आंदोलन सरकार के खिलाफ करेगी, और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि अन्य 7 जिलों के भी सभी विद्यालयों के सभी कक्षाएं खोल नहीं दी जाती, इस अवसर पर झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन ने कहा कि सरकार की नीति एवं निर्णय बड़ा ही हास्यपद है, क्योंकि उन्हीं बच्चों को कोचिंग संस्थान में पढ़ने जाने की अनुमति दी गई है, खेलने जाने की अनुमति दी गई है, पार्क में जाने की अनुमति दी गई है, शादी पार्टियों में जाने की अनुमति दी गई है, बाजारों में जाने की अनुमति दी गई है, लेकिन वही बच्चे यदि स्कूल आएंगे तो उन्हें कोरोना हो जाएगा, यह किस प्रकार की सोच है, इस प्रकार की सरकार की घटिया विचारों , नीतियों और निर्णयों का झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ पूर्ण रूप से विरोध करता है, जबकि विश्व बैंक ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि छोटे बच्चों को कोरोना का कोई खतरा नहीं है फिर भी सरकार का यह निर्णय सोच से परे है। इस अवसर पर झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश शर्मा ने कहा कि मधुशाला खुला रहेगा और पाठशाला बंद रहेगा यह कैसा निर्णय है। यह सरकार का कैसा आदेश है, सरकार के इस निर्णयों का झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ घोर निंदा करता है। इसलिए सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द राज्य के सभी विद्यालयों के सभी कक्षाओं को खोलने की अनुमति दे। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजाराम पंडित, मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव, उदय शंकर पाठक, डी०के० ठाकुर, अर्जुन शर्मा, इकबाल हसन, शाहिद इकबाल, नौशाद आलम, कमाल अहमद, समीम, समेत राज्य के सैकड़ों की संख्या में विद्यालयों के संचालकगण, शिक्षकगण, प्राचार्यगण तथा अभिभावकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *