*निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन*
अस्तित्व संस्था और उत्कल सम्मेलनी गम्हारिया के संयुक्त तत्वाधान में दुग्धा पंचायत स्थित झाड़ गोबिंदपुर गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 70 मरीजों का जांच हुआ जिसमे 12 मोतियाबिंद के मरीज चयनित हुए जिनको आगामी 6th फरवरी को पूर्णिमा नेत्रालय ले जाया जाएगा और अगले दिन उनका ऑपरेशन किया जायेगा फिर उनको वापस गांव पहुंचा दिया जायेगा।कार्यक्रम की शुरुआत सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।विदित हो कि अस्तित्व के सहयोग से आदित्यपुर गमहरिया और जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की जरूरतों को देखते हुए लगातार निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिससे निचले तबके के लोगों और जरूरतमंद तक यह सुविधा प्राप्त हो सके ।इस दौरान अस्तित्व के तरफ से संस्थापक सह सचिव श्रीमती मीरा तिवारी,सुनीता मिश्रा,आशा दास,दिनेश गोराई,विशाल दुबे,गुलशन झा तथा उत्कल सम्मेलनीके तरफ से रविंद्र नाथ सतपति,भुवनेश्वर सतपति,सपन त्रिपाठी, दिलीप कर,एस एन मोहंती,सत्यव्रत त्रिपाठी,अरुण आचार्य, कृष्ण प्रधान और पूर्णिमा नेत्रालय से डॉक्टर नौशाद और राधिका व्यास का भरपूर योगदान रहा।