पोड़ाडीह गांव में अनुसूचित जाति कल्याण संस्थान की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


पोडाडीह गांव में अनुसूचित जाति कल्याण संस्थान की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्र से कुल 12 टीम ने हिस्सा लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच एम.एम.सी.माटकोबेड़ा व ब्रदर्स क्लब माटकोबेड़ा के बीच खेला गया। जिसमें एम.एम.सी. माटकोबेडा की टीम दो गोल से विजेता रही। समापन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय अध्यक्ष दुखु मच्छूआ व बारूहातु पंचायत के मुखिया मानसिंह मुंडा ने विजेता टीम को 9 हजार व द्वितीय स्थान पर रहे ब्रदर्स क्लब माटकोबेडा की टीम को 7 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। जबकि तीसरे स्थान पर रहे दुलमी तमाड़ के टीम को 5 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान श्री मछुआ ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया साथ ही उन्होंने खेल को करियर के रूप में अपनाने की अपील की उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी वृद्धि होता है। खेल जीवन में एक महत्वपूर्ण अंग भी है। उन्होंने कहा कि इसी तरह टूर्नामेंट के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान होगा। मौके पर धर्मेंद्र सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, घनश्याम सोय, राहुल सोय, डुबराय हेम्ब्रम, लुदु मछुआ, गणेश मछुआ, कर्मा मछुआ, राजीव मछुआ, अजीत मछुआ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *