खरसावां : खरसावां के छऊ नृत्य कला केंद्र परिसर में मानवाधिका सहायता संघ के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्धाटन विधायक दशरथ गागराई, बीडीओ गौतम कुमार, डीएसए के उपाध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता उमेश सिंहदेव ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के स्वतंत्रता संग्रामियों के साथ साथ देश के लिये शहीद होने वाले लोगों को नमन करते है. देश व राज्य के विकास में हम सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी. गागराई ने कहा कि अपने संवैधानिक अधिकारों के साथ साथ कर्तव्य की ओर भी ध्यान देना होगा. हमें अपने देश को विकास के मार्ग पर आगे ले जाने के लिये संकल्प लेने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यहां के कला व खेल प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय फलक पर जिला का नाम रौशन किया है.इस दौरान मुख्य रुप से मानवाधिकार सहायता संघ के अध्यक्ष अनूप सिंहदेव, सुमित पटनायक, मो दिलदार, उमा देवी, बसंत गंतायत, कमल महतो, मंजु लोता मिश्रा, डोमनिक राज, माजिद खान आदि उपस्थित थे. मौके पर छऊ नृत्य कला केंद्र तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से ओत प्रोत रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया. खरसावां के छऊ नृत्य कला केंद्र, कन्या मध्य विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, खमारडीह स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति पर आधारित गीत व नृत्य पेश किया. मौके पर छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने छऊ नृत्य, संबलपुरी नृत्य, झूमर नृत्य आदि पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया. उत्कृष्ठ नृत्य प्रस्तुत करने वाले बाल कलाकारों को पुरस्कृत किया गया.