सोनारी एवं कदमा के इंसिडेंट कमांडर द्वारा चलाया गया सघन मास्क चेकिंग अभियान, मास्क नहीं पहनने वालों से वसूले 2350 रुपये

Spread the love

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में मास्क चेकिंग एवं कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज कदमा एवं सोनारी क्षेत्र के इन्सीडेन्ट कमान्डर श्री सुकुल उरांव, सोनारी थाना के एएसआई श्री विजय कुमार (पीसीआर), सोनारी थाना गश्ती दल एवं सोनारी सर्विलांस टीम द्वारा सोनारी सब्जी बाजार (क्रिशचन मैदान), कागलनगर बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदार, सब्जी विक्रताओं एवं अन्य व्यक्ति जो बिना मास्क के पकड़े गए उन सभी से कुल-2350 रूपये जुर्माना वसूला गया, जिसकी सूची निम्नवत है-

1. साईं होजरी सेंटर 2. डॉ0 लाल पैथ लैब 3. कागलनगर 4. बेकिंग बोन्ड 5. मिन्टू 6. ए0 बालाकृष्णा 7. विश्वर सिंह 8. विजय भूली 9. हीरा मंडल 10. रवि आर्या 11. राजीव 12. पिन्टू

मौके पर सभी दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क लगाने, हैंड सैनेटाईजर का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी निर्देश दिया गया।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *