देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीख शहीदों के स्मरण में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की है। उधर इस घोषणा के बाद सिख समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है। सिख समाज के लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते नहीं थक रहे। पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री तक बधाई संदेश पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में पूरे राज्य में कमेटी बनाई गई है और सभी कमेटी 25-25000 पोस्टकार्ड देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम भेज कर अपना आभार प्रकट करही हैं की एक ऐसा प्रधानमंत्री जिन्होंने सीख के शहीदों के लिए 26 दिसंबर एक ऐतिहासिक दिन का ऐलान कर सिख समुदाय के लोगों के मनोबल को बढ़ा दिया है।