जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन में ताबड़तोड़ कोरोना का टेस्टिंग शुरू हो गयी है. कोरोना का लगातार टेस्टिंग शुरू होने के कारण बाहर से आने वाले यात्रियों में लगातार कोरोना का संक्रमण देखा जा रहा है. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे यानी दो घंटे में ही 50 कोरोना पोजिटिव यात्री मिल चुके है. हालात यह है कि हर ट्रेन से कोरोना पोजिटिव केस मिल रहे है. कई यात्री बिना टेस्टिंग कराये भी भागने में कामयाब रह रहे है, लेकिन किसी तरह सारे यात्रियों को नहीं लेकिन जितना हो पा रहा है, उसका कोरोना टेस्टिंग हो रहा है. कोरोना की टेस्टिंग में लगातार कोरोना पोजिटिव हो रहा है. जमशेदपुर में पहले से ही लगातार कोरोना पोजिटिव केस सामने आ रहा है. हालात यह है कि गुरुवार को जमशेदपुर में 906 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये थे. कोरोना पोजिटिव केस की कुल संख्या 61074 पहुंच चुका है. गुरुवार को कुल 8813 कोरोना का टेस्ट हुआ, जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट 2308 हुआ, जिसमें 764 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये जबकि ट्रूनेट के जरिये 331 टेस्ट हुआ, जिसमें 102 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये. वहीं, रैपिड एंटीजन टेस्ट 6174 हुआ, जिसमें 40 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये. इस तरह गुरुवार को कुल 906 कोरोना पोजिटिव केस पाये गये. जमशेदपुर में कोरोना का एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 7148 हो चुकी है. जमशेदपुर को गुरुवार को पोजिटिविटी रेट 10.28 फीसदी रहा जबकि रिकवरी रेट घटकर 87.83 फीसदी हो चुका है.