राजनगर प्रखंड के महेशकुदर भुइयां नाचना के शहीद निर्मल महतो विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाया गया विशेष टीकाकरण शिविर।जहां 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर किशोरियों को कोरोना का पहला टीका(कॉ-वैक्सीन) लगाया गया। विद्यालय में लगे शिविर में कुल 140 किशोरों को वैक्सीन दिया गया।जिसमें 120 किशोरों को कॉ वैक्सीन एवं 18 प्लस के 20 लोगों को कोविसील्ड वैक्सीन दिया गया।बता दें कि महेशकुदर शहीद निर्मल महतो विद्यालय में वैक्सिनेसेन शिविर को सफल बनाने में स्कूल के प्रधान प्रचार्या ने मानिक महतो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।जिन्होंने शिविर के एक दिन पहले विभिन्न गांवों का भ्रमण कर एवं माइकिंग के जरिये प्रचार प्रसार किया था।जिसके नतीजन उनका प्रयास रंग लाया,और देखते ही देखते कई कोशोर व किशोरियां लंबी कतार लग गई।वहीं इस शिविर को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधान आचार्या मानिक महतो,पंचायत समिति सदस्य बिमला महतो,घासीराम महतो,अश्विनी कुमार महतो,संजय कुमार महतो,अमरनाथ महतो,निर्मल सोरेन,पवन,पूर्णिमा,कविता,विद्या सागर प्रमाणिक ,अभिषेक महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*