एक और जहां कोरोना महामारी की तिसरी लहर तेजी से बढ़ती जा रही है । वहीं राजनगर क्षेत्र में लापरवाही भी देखी जा रही है।कई जगहों में सरकार के आदेशों का पालन नही हो रहा है ना मास्क ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है वहीं राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कई राशन डीलर बायोमैट्रिक सिस्टम से राशन का वितरण कर रहे हैं।जो कोरोना महामारी के खतरे को और बढ़ा रहा है।वहीं राशन डीलरों से पूछे जाने पर बताया गया कि जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक आदेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।जिसमें डीलरों को बायोमेट्रिक सिस्टम के बदले ऑफलाइन प्रक्रिया से राशन वितरण का आदेश हो।यही कारण है कि राशन डीलरों को मजबूरन बायोमेट्रिक सिस्टम से राशन वितरण करना पड़ रहा है।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*
