राजेंद्र मध्य विद्यालय बागबेड़ा में जनप्रतिनिधि उप मुखिया सुनील गुप्ता, विद्यालय की प्राचार्या डाॅ शीला कुमारी, बीएलओ अलका कुमारी, ज्योति कुमारी, विमला सिंह, ममता कुमारी एवं अन्य नए मतदाताओं के समक्ष वर्ष 2022 का नया मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया।
जनप्रतिनिधि उप मुखिया सुनील गुप्ता ने कहा कि यह दिवस को जागरूकता के रूप में लेना चाहिए और अधिक से अधिक नए मतदाताओं को जोड़ा जाना चाहिए।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ शीला कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे व्यक्ति जो जनवरी में 18 वर्ष के हो गए हैं, या होनेवाले हैं , वह अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल करवाएं ताकि यह महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो सके।
उपस्थित बीएलओ अलका कुमारी, ज्योति कुमारी, विमला सिंह ने संयुक्त रूप से कहीं की मतदाता सूची के दौरान जो भी त्रुटि थी, उसे सुधार किया गया है अगर नए मतदाता सूची में मतदाताओं का किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि होगी तो आगामी शिविर में सुधार किया जाएगा।
इस दौरान नए मतदाताओं का नाम जुड़ने से उपस्थित नए मतदाताओं के बीच हर्ष व्याप्त था और स्थानीय नए मतदाताओं ने जनप्रतिनिधि एवं बीएलओ के प्रति आभार प्रकट किए हैं।
इस मौके पर उप मुखिया सुनील गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य डॉ शीला कुमारी, बीएलओ अलका कुमारी, ज्योति कुमारी, विमला सिंह, शिक्षिका मातृ घोष, रश्मि सिंह, जीनिया बानसोवार, उषा कुमारी, सरोज डुमडुम, मनोज राय उपस्थित थे।