जमशेदपुर न्यायालय परिसर के बार भवन स्थित अधिवक्ता केएम सिंह के चैंबर में घुसकर मारपीट करने के मामले में बुधवार को जिला बार एशोसिएशन ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में अधिवक्ता संजीव सिंह द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने पर चर्चा की गई. बार एशोसिएशन अंत में इस निर्णय पर पहुंची की अधिवक्ता संजीव सिंह को जवाब देने के लिए 48 घंटे का समय दिया जाता है. 48 घंटे के बाद एशोसिएशन अग्रिम कार्रवाई करेगा. मामले की जानकारी देते हुए जिला बार एशोसिएशन के सचिव अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि बीते दिनों बार भवन में अधिवक्ता केएम सिंह के चैंबर में घुसकर उनके मुवक्किल से मारपीट की गई थी. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बार एशोसिएशन ने अधिवक्ता ममता सिंह, संजीव सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, सुनैना पांडेय, और कुमारी सोनारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. इस मामले में सभी ने संजीव सिंह को छोड़कर सभी का जवाब मिल चुका है. संजीव सिंह ने नोटिस लेने से मना कर दिया था. इसके बाद डाक के द्वारा उन्हें नोटिस भेजा गया पर उन्होंने डाक भी रिसिव नहीं किया. नियम के अनुसार अगर कोई डाक को रिसिव नहीं भी करता है तो उसे रिसिव माना जाएगा. बावजूद इसके एशोसिएशन ने नोटिस बोर्ड पर कारण बताओ नोटिस को लगा दिया है और उन्हें 48 घंटे का समय दिया है. जवाब नहीं आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.