जमशेदपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों से एक और प्रशासन चिंतित है वहीं दूसरी ओर आम जनता नियमों का उल्लंघन करती नजर आ रही है. बुधवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल खुद सड़कों पर उतरे. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने साकची मंगला बाजार में पहुंचकर वहां फूटपाथी दुकानदारों को तत्काल साकची आम बगान में दुकान लगाने का निर्देश दिया. माइक के माध्यम से उन्होंने बाजार में सभी दुकानदारों तक यह बात पहुंचाई. उन्होंने सभी दुकानदारों को एक घंटे का समय दिया. एक घंटे में दुकान नहीं हटाने पर दुकान का सामान जब्त कर थाना ले जाने की भी बात कही. उनकी बात सुन सभी दुकानदार अपना सामान लेकर जाते दिखे. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हे जानकारी हुई को बाजार में भारी मात्रा में भीड जमा हो रही है. इसके बाद सभी को आम बगान में शिफ्ट करने का निर्देश दिया जा रहा है. वहीं मौके पर मौजूद जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि सभी दुकानदारों को एक घंटे में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है, वो लोगों से भी अपील करते है कि आम बगान में जाकर दुकानदारों से सामान की खरीददारी करे ताकि बाजार में भीड न जमा हो.