
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह विजय गार्डन की रहने वाली विवाहित महिला प्रियंका कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई है. उधर मृतका के परिजनों ने प्रियंका के देवर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सिदगोड़ा थाना में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतका का देवर अमन ऑस्ट्रेलिया में रहता है. 2 दिन पहले यहां आया है. उसकी प्रताड़ना से तंग आकर प्रियंका ने आत्महत्या की है. बताया जाता है की मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे है. उसकी शादी विजया गार्डन निवासी प्रशांत कुमार के साथ हुई थी जो टाटा स्टील में काम करते हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
