
जमशेदपुर में टाटा स्टील कंपनी परिसर में आज देशभक्ति का माहौल देखने को मिला, जहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाटा स्टील के बीपीसी एस. डीबी. सुंदर रमम ने ध्वजारोहन किया। इस मौके पर कंपनी के वरीय अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्टाफ मौजूद रहे। ध्वजारोहन के बाद राष्ट्रगान का आयोजन किया गया और तिरंगे को सलामी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बीपीसी एस. डीबी. सुंदर रमम ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कंपनी की उपलब्धियों, सुरक्षा, उत्पादन और सामाजिक दायित्वों पर जोर दिया। उन्होंने कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी टाटा स्टील परिसर में पूरे उत्साह और सम्मान के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया, जिसमें अनुशासन और एकजुटता की झलक साफ तौर पर देखने को मिली।
