
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिले में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
