
जमशेदपुर में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के रविन्द्र भवन सभागार में आयोजित हुआ, जहां जिले के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित तमाम वरीय अधिकारी, सभी बीएलओ और पहली बार मतदान कर चुके नए वोटर्स मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान देने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विगत चुनावों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और मतदाताओं को निष्पक्ष और जिम्मेदार मतदान प्रक्रिया को लेकर शपथ भी दिलाई गई। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि सभी को अपने दायित्व को समझते हुए आने वाले चुनावों में निष्पक्ष और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा की आज हम सभी यह शपथ लेते हैं कि आने वाले चुनावों में पूरी निष्पक्षता और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।
