सेंट्रल सिख नौजवान सभा द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित ड्रॉइंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न

Spread the love

सेंट्रल सिख नौजवान सभा, जमशेदपुर के तत्वावधान में आज टेल्को गुरुद्वारा के प्रागंण में पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित ड्रॉइंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 80 से ज्यादा बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी कला के माध्यम से पर्यावरण को बचाने का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें ग्रुप A, ग्रुप B और ग्रुप C में विभाजित किया गया था। प्रतिभागियों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर आकर्षक एवं रचनात्मक चित्र बनाकर पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, हरियाली और पृथ्वी बचाओ जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना था। निर्णायक मंडल में शहर के हर्षित शर्मा,अमृतांशु सिंह और अमन विभर द्वारा सभी चित्रों का सूक्ष्म अवलोकन किया गया तथा विजेताओं को सराहना पत्र,स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया,साथ ही सभी प्रतिभागियों को सराहना पत्र सह उपहार भेंट कर प्रोत्साहन बढ़ाया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह,महासचिव अमरजीत सिंह,गुरचरण सिंह बिल्ला, सी जी पी सी के सलाहकार सह टिंपलेट यूनियन के वरीय उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल,सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रवींद्र कौर,टेल्को गुरुद्वारा के प्रधान बलविंदर सिंह,पलविंदर कौर, समाजसेवी आरफीन अशरफ,आशा सिंह उपस्थित रही,सभी अतिथियों को आयोजकों द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया,सभी अतिथियों ने नौजवान सभा द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की,
कार्यक्रम के अंत में आयोजक समिति ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि समाज में सकारात्मक संदेश फैलाया जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह,आग़ाज़ संस्था के इंद्रजीत सिंह,कार्यक्रम के संयोजक जगजीत सिंह,नौजवान सभा के महासचिव रंजीत सिंह, मनिंदर सिंह,हरप्रीत सिंह,सुरेंद्र सिंह,परमवीर सिंह,जयपाल सिंह आदि का सहयोग रहा

विजेताओं के नाम

ग्रुप A(उम्र 9 तक)
1.हर्षप्रीत कौर
2.वंशित शर्मा
3.लुविका साहू

ग्रुप B(उम्र 10 से 16)
1.खुशी
2.गुरप्रीत कौर
3.रौनक कुमार और मन्नत कौर

ग्रुप C (उम्र 17 से 25)

  1. गुरप्रीत सिंह
  2. कुमार कौशिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *