
जमशेदपुर में वन विभाग ने वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात एक ऑटो से भारी संख्या में तोते बरामद किए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर हिरण का सींग और मोर का बड़ा पंख भी बरामद हुआ है। पूरी कार्रवाई साकची इलाके में की गई।
दरअसल, वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल से मिली गुप्त सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने साकची गोलचक्कर के पास देर रात छापेमारी की। इस दौरान एक ऑटो को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें अभय गुप्ता नामक युवक के पास से करीब 35 तोते बरामद किए गए। पूछताछ में अभय की निशानदेही पर गुड्डू और समीर अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लगभग 35 और तोते, एक बड़ा मोर का पंख और हिरण का सींग बरामद किया गया। कुल मिलाकर करीब 70 से अधिक तोते जब्त किए गए हैं।
डीएफओ सबा आलम ने बताया कि वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल से सूचना मिली थी कि वन्यजीवों की अवैध खरीद-फरोख्त हो रही है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई की और आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत जेल भेजा जा रहा है।
