
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत आज़ादनगर रोड नंबर-2 के पास मंगलवार की रात उस वक्त अफरा- तफरी मच गई, जब पुलिस ने एक कार से क्रूरता से बांधकर ले जाए जा रहे पांच गौवंशों को बरामद किया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से गौ- तस्करी की एक बड़ी कोशिश नाकाम हो गई. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार के माध्यम से गौवंश की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर मानगो थाना पुलिस ने आज़ादनगर रोड नंबर-2 के पास वाहन जांच अभियान चलाया.
इस दौरान एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें कार के अंदर रस्सियों से बांधे गए पांच गौवंश मिले. गौवंशों की हालत गंभीर थी, जिन्हें तत्काल सुरक्षित बाहर निकालकर उचित देखभाल की व्यवस्था की गई.
जांच के क्रम में यह भी सामने आया कि कार पर लगा रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी था.
वाहन पर बाइक का नंबर प्लेट लगाया गया था, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके.
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ के आधार पर गौ- तस्करी से जुड़े नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
