
चांडिल सोमवार की रात को चांडिल थाना क्षेत्र के एसएस प्लस टू हाई स्कूल चांडिल में ऑफ़िस का वेंटिलेटर को तोड़ कर चोरों ने स्कूल के सामानों पर हाथ साफ किया। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य मंगल सिंह मुंडा ने चांडिल थाना में मामला दर्ज कराया है। मंगल सिंह मुंडा ने बताया कि स्कूल के अलमारी को तोड़कर दो टेब, अटेंडेंस डिवाइस, पीएनबी का बैंक पासबुक, सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर सीसीटीवी की डीवीआर को साथ ले गया। उन्होंने कहा और क्या क्या चोरी गया है उसका जांच कर रहे हैं। थाना प्रभारी दिलशान बिरुआ ने बताया कि शिकायत मिला है। मामले की जांच किया जा रहा है।
