नगर निकाय चुनाव की मांग को लेकर भाजपा का प्रदर्शन, मानगो नगर निगम कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन

Spread the love

जमशेदपुर नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरे झारखंड में सियासत तेज हो गई है. नगर निकाय चुनाव अविलंब कराने, दलीय आधार पर चुनाव कराने और ईवीएम के जरिए मतदान की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी राज्यभर में आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत मानगो नगर निगम कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने धरना- प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. धरना स्थल पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता जुटे, जहां राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जानबूझकर नगर निकाय चुनाव को टाल रही है, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर हो रही है. भाजपा नेता अभय सिंह ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव समय पर कराना सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है. चुनाव टालना संविधान और लोकतंत्र दोनों का अपमान है. उन्होंने कहा कि ईवीएम से मतदान और मतगणना की प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होती है, इसके बावजूद सरकार चुनाव कराने से बच रही है क्योंकि उसे जनता के जनादेश का डर है. अभय सिंह ने कहा कि बिना चुनी हुई नगर निकाय के विकास संभव नहीं है. जनप्रतिनिधियों के अभाव में विकास योजनाएं ठप पड़ी हैं और गांव से लेकर शहर तक जनता परेशान है, लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी है.भाजपा नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही नगर निकाय चुनाव की घोषणा नहीं की, तो इस आंदोलन को पूरे झारखंड में और तेज किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *