आदित्यपुर में पत्रकार पर जानलेवा हमला: सुभाष परिवार के सदस्यों ने की बेरहमी से पिटाई

Spread the love

आदित्यपुर थाना अंतर्गत हरिओम नगर में पत्रकार अंकित शुभम और उनके परिवार के सदस्यों पर सुभाष यादव के परिवार के सदस्यों ने जानलेवा हमला किया है. इस हमले में अंकित शुभम और उनके परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं. घटना 11. 30 बजे की आसपास की बताई जा रही है. अंकित शुभम के पिता ने बताया कि घटना के वक्त अपने बेटे को कई बार बचाने की कोशिश की गई, लेकिन उनके परिवार के सदस्यों ने घेर कर बेटे को मारपीट कर लहूलोहान कर दिया. वहीं, चार पहिया वाहन से चढ़ाकर जान से मारने की भी कोशिश की गई. गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने किसी तरह बचाया. घटना के बाद अंकित शुभम से सोने का चेन छिनताई करने का प्रयास किया गया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुभाष यादव का घर अंतिम छोर में है, जहां वाहन लगाने को लेकर हल्की सी बहस हुई थी. इसके बाद सुभाष यादव ने अपने रिस्तेदार सीआरपीएफ जवान संजीव कुमार को बुलवाया और लाठी-डंडे से घर में घुसकर अंकित शुभम के पिता, बहन और माता को बुरी तरह से पिटाई कर घायल कर दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि सुभाष यादव अक्सर आसपास के लोगों से बदतमीजी करते रहते हैं. रास्ते में कई बार गाड़ी लगे रहने पर गाड़ी भी अपने मनमर्जी से पलट देते हैं. आदित्यपुर पुलिस ने बताया कि पार्किंग को लेकर नोक-जोक हुई थी, जिसके बाद कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. अंकित शुभम को काफी ज्यादा चोट लगी है, जिसमें नाक से ज्यादा खून निकल गया है. आदित्यपुर थाना प्रभारी ने स्पष्ट कर दिया है कि आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने लिखित आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है. घटना जिस जगह हुई हैं उसके आसपास सीसीटीवी कैमरा भी लगी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद अंकित शुभम को एमजीएम रेफर किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *