
चांडिल कपाली नगर परिषद क्षेत्र के 21 वार्डो में बनने वाले 23 विकास योजनाओं का ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो ने शिलान्यास किया। विधायक ने कहा करीब 3 करोड़ रुपये कि लागत से 23 विकास योजनाओं में पीसीसी सड़क, पक्की नाली, स्ट्रीट लाइट व आयुष्मान आरोग्य मंदिर का सौन्दयीकरण का निर्माण कार्य किया जाएगा। उन्होंने संवेदक को योजनाओं का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण व ससमय करने का निर्देश दिया। इस मौके पर गोपी कृष्णा, शकील अनवर मेहंदी, सिटी मैनेजर क्रिस्टीना कच्छप, काबलू महतो, मोहम्मद अरशद, शेख फरीद, मोहम्मद नबी आलम, बुद्धेश्वर महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।
