
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत विगत 29-30 नवम्बर मध्यरात्रि में एक बड़ी चोरी के कांड को अपराधियों ने अंजाम दिया था, जहां तक़रीबन 15-16 लाख के जेवरों की चोरी को चोरों ने अंजाम दिया था, पोखारी निवासी महेश गौड़ नामक व्यक्ति के घर पर यह घटना घटित हुई थी, और घटना के वक्त महेश गौड़ अपने पुरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गया था और घर पर ताला लगा था, चोरों ने ताला तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया था, इसका उदभेदन करते हुए जमशेदपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने कहा की घटना की सुचना मिलते है पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की, तफ्तीश के दौरान पुलिस ने सुन्दर कुजूर, रोहित गोप, मनीष राय और विक्की सिंह को गिरफ्तार किया, इनके पास से पुलिस ने चोरी के अनेकों आभूषणों के साथ कई और सामानो को बरामद किया हैँ, गिरफ्त में आये अपराधियों में सुन्दर कुजूर, मनीष राय और विक्की सिंह का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा हैँ, फिलहाल पुलिस ने चारों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैँ.
