
हड़ताल का असर इतना व्यापक है कि यूसिल का उत्पादन पूरी तरह ठप पड़ गया है।
झामुमो जिला प्रमुख संयोजक बाघराय मार्डी की अगुवाई में ठेका मजदूरों ने यूसिल अस्पताल, जादूगोड़ा के सामने मुख्य सड़क पर कुर्सी लगाकर आवागमन रोक दिया है। सड़क जाम होने से ठेका मजदूरों के साथ-साथ यूसिल के स्थायी कर्मचारी भी प्लांट नहीं जा सके। बड़ी संख्या में मजदूर जादूगोड़ा माइन गेट के पास जुटे हुए हैं और यूसिल प्रबंधन की पहल का इंतजार कर रहे हैं, ताकि जाम हटाया जा सके और बातचीत आगे बढ़े।
