
इस वृहत अभियान में काफी संख्या में ठेला खोमचा, दुकान के बाहर लगी गाड़ियां तथा फुटपॉथी दुकानदारों को हटाया गया. इससे साकची गोलचक्कर से आम बगान तक अभियान के दौरान अफरा-तफरी मच गयी. अभियान का नेतृत्व करते हुए जमशेदपुर अक्षेस के पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि उनकी टीम द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. जो आगे भी जारी रहेगाइस दौरान ठेला, खोमचा हटाये गये थे, लेकिन अभियान के खत्म होते ही वापस से रोड पर सजने लगते है, जिन्हें फिर से हिदायत देकर हटाया गया. साथ ही सड़क के किनारे खड़े चार पहिया वाहन चालकों से वाहनों को हटाने का अनुरोध किया गया. बार-बार अनुरोध किये जाने पर चालकों ने वाहनों को नहीं हटाया, तो पुलिस ने हवा खोलनी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने अनलॉक बाइकों की भी हवा खोली
