
इन निर्माण कार्य में मानगो, आजादबस्ती की ओर एलिवेटेड पहुंच पथ शामिल है. फ्लाई ओवर के आदाज बस्ती डाउन रैम्प निर्माण के दौरान वाहनों का सुचारू रूप से आवागमन के लिए 25 नवंबर से 21 दिसंबर तक वाहनों के रूप में बदलाव किया गया है. यह आदेश ट्रैफिक डीएसपी की ओर से जारी की गयी, जिसमें उपायुक्त और एसएसपी का हस्ताक्षर हैमानगो चौक से पारडीह चौक के बीच बड़े मालवाहक वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा.
सुबह 6 बजे से 8 बजे तक वनवे : पारडीह रोड स्थित बड़ा हनुमान मंदिर से मानगो चौक तक आने वाली स्कूल बस या स्कूल वैन का प्रवेश सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक प्रत्येक दिन अगले आदेश तक जारी रहेगा एवं इस अवधि में मानगो चौक से पारडीह रोड स्थित बड़ा हनुमान मंदिर की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा.
प्रातः 8 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक वनवे : सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक मानगो चौक से पारडीह रोड स्थित बड़ा हनुमान मंदिर की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का रूट यथावत् रहेगा एवं इस अवधि में पारडीह रोड स्थित बड़ा हनुमान मंदिर से मानगो चौक तक आने वाली वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा.
प्रात 6 बजे से सुबह 8 बजे तक पारडीह चौक से मानगो ब्रीज की ओर आने वाली छोटी वाहन सहारा सिटी रोड नंबर 15 – पारडीह मानगो रोड होते हुएमानगो ब्रिज तक जा सकते है.
प्रातः 8 बजे से अगले दिन प्रातः 6 बजे तक पारडीह चौक से मानगो ब्रीज की ओर आने वाली छोटी वाहनों सहारा सिटी – रोड नंबर 15 मानगो पारडीह रोड चेपा पुल – ओल्ड पुरूलिया रोड होते हुए मानगो ब्रिज तक जा सकते है.
