
झारखंड की प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा बुधवार को चाईबासा पहुंची. जहां टाटा कॉलेज मैदान में उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान आईजी अभियान एस. माइकल राज, सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर के आईजी साकेत कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
डीजीपी ने जिला समाहरणालय में सारंडा क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को लेकर पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा और झारखंड जगुआर के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में सुरक्षा बलों की तैनाती, हालिया ऑपरेशनों की प्रगति, संवेदनशील इलाकों की स्थिति और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा बल प्रभावी तरीके से अभियान चला रहे हैं और सारंडा क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में यह लगातार प्रयास जारी रहेगा.
