
हादसे में बोलाईडीह निवासी राजू प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार इतनी तेज़ थी कि टक्कर मारने के बाद चालक बिना रुके कांड्रा की ओर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और घायल के परिजनों को सूचना दी. उसी दौरान घटनास्थल के पास रहने वाले घायल के एक मित्र ने मौके पर पहुंचकर अपने वाहन से राजू को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार उसके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं और इलाज जारी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है.
