
मंगलवार को सदर एसडीपीओ बहामन टूटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आमला टोला रेलवे अंडरपास के पास मादक पदार्थों की बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई के लिए उनके नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी कर मनीष नामक युवक को बंद रेलवे केबिन के पास से पकड़ा. तलाशी के दौरान उसके पास से 30 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई. पूछताछ में मनीष ने खुलासा किया कि वह यह ब्राउन शुगर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी फिरदौस अंसारी से लाकर स्थानीय स्तर पर बेचने का कार्य करता था. इस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज कर पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामले में संयुक्त सरगना की तलाश में छापेमारी की जा रही है एसडीपीओ ने दावा किया कि जल्द ही सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह के अपराध में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
