बोकारो के पेटरवार में दुकानदार को हिप्नोटाइज कर 70 हजार रुपए उड़ाया। सीसीटीवी में कैद हुई ठग और ठगी की पूरी करतूत।

Spread the love

पूरी घटना के बारे में बताते चले कि बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र के तेनुचौक के पास बालाजी ट्रेडर्स में रविवार दोपहर में दो उचक्कों ने दुकान संचालक को हिप्नोटाइज कर दुकान के काउंटर से करीब 70 हजार रुपए उड़ा लिए। यह मामला दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दुकान संचालक नरेश जैन के अनुसार दो युवक दुकान पर आए और समान खरीदने के नाम पर बातचीत शुरू की। उनमें से एक में 30 रुपए की रस्सी खरीदी और बताया कि वो राजस्थान से आया है। उसने 100 रूपये दिए जिसके बदले नरेश जैन ने 70 रुपए लौटाए। इसके बाद अचानक व्यापारी की स्मृति धुंधली होती चली गई और व्यक्ति जो जो बोलता था वो करता गया फिर जब होश आया तो काउंटर से 70 हजार रुपए गायब था।
घटना की सूचना पेटरवार थाना पुलिस को दी गई जहां मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को जब्त कर लिया और कहा कि बहुत जल्द अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया जाएगा। वही दुकानदार इस घटना से काफी डरे और सहमे हुए है। दुकानदार और आम लोग पहले से ही साइबर की घटना से सकते में है वहीं इस तरह की घटना से एक बार फिर लोगों में भय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *