घाटशिला विधानसभा उपचुनाव : शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान के लिए एसएसपी ने जवानों को किया ब्रीफ

Spread the love

जमशेदपुर : आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को साकची स्थित सिटी कंट्रोल रूम (CCR) में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडे ने पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) की उपस्थिति में जिले भर से आए पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को विस्तृत रूप से ब्रीफ किया।

बैठक के दौरान एसएसपी ने कहा कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता, भय फैलाने या गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है और विशेष रूप से संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त बल लगाया जाएगा।

एसएसपी पांडे ने जवानों को निर्देश दिया कि वे मतदान के दौरान पूरी निष्पक्षता, संयम और सतर्कता के साथ ड्यूटी करें तथा स्थानीय प्रशासन एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने भी अधिकारियों को इलाके में गश्त बढ़ाने, रात्रि पेट्रोलिंग करने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों से कहा गया कि चुनाव आचार संहिता के पालन में कोई ढिलाई नहीं बरती जाए।

अंत में एसएसपी ने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान कराना है ताकि हर मतदाता बिना दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *