
पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र स्थित सारंडा जंगल में सीआरपीएफ कोबरा 209 बटालियन व जिला पुलिस के साथ नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे जोरदार मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने व कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है।सुरक्षाबलों ने मौके से एसएलआर सहित तीन हथियार और कई गोलियाँ बरामद की हैं। फिलहाल क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है। चाईबासा एसपी अमित रेणु ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबल पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि घायल या छिपे नक्सलियों को पकड़ा जा सके। सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना पर पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके दौरान यह मुठभेड़ हुई।
