
वंदे मातरम गायन का 150 इयर्स पुरा होने के अवसर सेलिब्रेटिंग गायन का हुआ आयोजन, रामगढ़ एसपी के निर्देश पर रामगढ़ जिला के विभिन्न थाना और पुलिस लाइन में गायन का हुआ आयोजन, सभी पुलिसकर्मी पूरी तरीका से यूनिफॉर्म पहनकर वंदे मातरम के गायन गए, भारत माता की जय का उद्घोष भी किया गया, भदानी नगर ओपी ओर कुजू ओपी में पुलिसकर्मी थाना प्रभारी पूरी तरीका से वर्दी पर नजर आए और देशभक्ति के गीत वंदे मातरम का गायन प्रस्तुत किया..
