
जहां बुधवार सुबह एक आवारा सांड ने ठेला चालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की पहचान संकोसाई रोड नंबर 5 निवासी आजादी साहू (66) के रूप में की गई है, जो पेशे से ठेला चालक हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आजादी साहू रोज की तरह घर से ठेला लेकर काम पर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से अचानक एक सांड ने उन पर हमला कर दिया और सींग मार दी। हमले में आजादी साहू सिर और पैर में चोट लगने से गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उनके परिजनों को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही उनके बेटे शंकर साहू मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से अपने पिता को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि घायल की हालत अब पहले से स्थिर है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में कई दिनों से आवारा सांड घूम रहे हैं, लेकिन अब तक नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में ऐसे पशुओं को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
