
जमशेदपुर। आदिवासी भूमिज-मूंडा समाज के द्वारा रविवार को घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा स्थित हाट मैदान, भादुआ में भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता चंपई सोरेन उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पूरी तरह आदिवासी विरोधी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार कभी भी आदिवासी समाज के हितों की बात नहीं कर सकती। उन्होंने समाज से एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में समाज के कई बुद्धिजीवी, पंचायत प्रतिनिधि और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए।
