
घाटशीला विधानसभा उप चुनाव की तारिक जैसे जैसे सामने आ रही हैँ वैसे वैसे जिला प्रसाशन भी मुस्तैद नजर आ रही हैँ, पुरे विधानसभा क्षेत्रों के अलग अलग स्थानों मे चेक पोस्ट बनाये गये हैँ, वहीँ टोल प्लाजा मे भी निजी वाहनो की जाँच की जा रही हैँ, मुख्य रूप नगद राशि समेत वैसे सामान जिनका इस्तेमाल चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने मे इस्तेमाल हो सकता हैँ इन सभी को जब्त करने का निर्देश चुनाव आयोग के द्वारा दिया गया हैँ, और इसी के निमित्त लगातार पुरे विधानसभा क्षेत्र मे गहन जाँच अभियान चलाया जा रहा हैँ.
