
घटना सोमवार रात की है, जब इरशाद रोज के तरह काम से लौटकर कबड्डी खेलने गया था. तभी उसका दोस्त फैजान खान आया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. युवक नशे की हालत में था. तभी उसने अपने कमर से धारदार चाकू निकालकर उसपर वार कर दिया. वह गंभीर हालत में एमजीएम पहुंचा जहां उसका इलाज चल रहा था. तभी फैजान का बड़ा भाई अपने दल बल के साथ एमजीएम पहुंचा और उसे जबरदस्ती लेकर चला गया. इसकी सूचना मिलने ही इरशाद के परिवार पहुंचे और अपने बेटे को भर्ती कराया. इरशाद की मां ताएरा खातुन का कहना है कि अस्पताल आने से पहले ये सभी घर पहुंचे थे और इरशाद के बारे में पूछताछ कर रहे थे. फिलहाल घायल ने कपाली थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.