
अज्ञात चोरों ने शिक्षिका सुरेखा सतपति और उनके पति रवि कुमार सतपति के घर को निशाना बनाते हुए करीब 17 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली।जानकारी के अनुसार, दंपति बुधवार सुबह अपने भतीजे सूरज नंदा की सगाई में शामिल होने हाता स्थित इंपिरियल रिजॉर्ट गए थे। घर पूरी तरह खाली था। जब शाम करीब पांच बजे वे लौटे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर दोनों गोदरेज टूटे मिले और सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने घर से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और लगभग 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण उड़ा लिए। चोरी गए गहनों में चार चेन, 11 अंगूठियां, एक हार, एक ब्यूटी सेट और तीन जोड़ी झुमके शामिल हैं।घटना की सूचना तुरंत राजनगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। गृहस्वामी रवि सतपति, जो पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं, ने कहा कि “चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एनएच-220 किनारे स्थित घर में भी दिनदहाड़े वारदात कर रहे हैं स्थानीय लोगों ने भी क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।