
अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला एवं सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने गालूडीह थाना क्षेत्र के गुढ़ाझोर और काशपानी गांवों में अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ संयुक्त छापामारी अभियान चलाया.अभियान का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक रामदास भगत ने किया. छापेमारी के दौरान टीम ने पांच अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया, करीब 1150 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया और 57 लीटर तैयार चुलाई शराब को जब्त किया. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी अवधि में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन या बिक्री में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, अवैध शराब निर्माण में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की संभावना है.