
महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। वह पति और बच्चों से अलग रह रही थी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक का शव उसकी प्रेमिका के घर में फंदे से लटका पाया गया। सोमवार सुबह जब प्रेमिका ने उसे फंदे पर लटका देखा तो उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में अभिषेक को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की खबर मिलते ही एमजीएम अस्पताल परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। गुस्से में उन्होंने प्रेमिका की पिटाई करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद होमगार्ड जवानों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला और महिला को सुरक्षित रूप से एमजीएम थाना पुलिस के हवाले कर दिया परिजनों का आरोप है कि अभिषेक की प्रेमिका उसे पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। छह महीने पहले अभिषेक ने उसे किराये के फ्लैट में रखा था, जहां दोनों साथ रह रहे थे। परिजनों ने कहा कि रविवार की रात दोनों साथ थे, लेकिन सुबह सूचना मिली कि अभिषेक ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है