जमशेदपुर के मानगो (ओलीडीह ओपी) थाना क्षेत्र में रविवार 5 अक्टूबर को पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है

Spread the love

यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. सूचना के अनुसार, ओलीडीह ओपी क्षेत्र के मुर्दा मैदान के पास भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही थी. इस पर पुलिस अधीक्षक (नगर) के निगरानी में पुलिस उपाधीक्षक पटमदा बचनदेव कुजुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित छापामारी की गयी. छापेमारी के दौरान दो आरोपियों – बबन खान उर्फ शेख बबन और पवन साहू को ब्राउन शुगर एवं नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 140 पुड़िया (कुल 18 ग्राम) ब्राउन शुगर और 2000 रुपये नगद बरामद किया गया हैडीएसपी पटमदा वचन देव कुजूर ने बताया कि दोनों आरोपी पूर्व में भी नशा कारोबार से जुड़े रहे हैं और इनके विरुद्ध मानगो, सीतारामडेरा तथा ओलीडीह ओपी में कई मामले दर्ज हैं. इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों पर अंकुश लगेगा और पुलिस ने इसे नशे के नेटवर्क पर बड़ी सफलता बताया है.

छापामारी दल में ओपी प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर, एएसआई रविंद्र पांडेय, एएसआई विष्णु चरण भोगता, एएसआई विवेक पाल, एएसआई विजय कुमार तथा ओलीडीह ओपी के रिजर्व गार्ड शामिल थे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *