
जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन मुख्य सड़क पर रविवार देर रात एक अधेड़ महिला ने युवक की सारेराह पिटाई शुरू कर दी किसी को कुछ समझ में आता इससे पहले महिला और युवक अपनी- अपनी राह चलते बने. करीब 20 मिनट तक सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. महिला और युवक दोनों नशे में थे. महिला का आरोप था कि युवक ने उसकी मोबाईल चोरी की है जबकि युवक का कहना था कि उसके साथ एक अन्य युवक था उसी ने महिला की मोबाईल ली है. हालांकि थोड़ी देर बाद दोनों सड़क से ओझल हो गए.