
शहर की विधि व्यवस्था के साथ सोनारी वर्द्धमान ज्वेलर्स लूटकांड एवं बिष्टुपुर में व्यापारी साकेत आगीवाल से 30 लाख् रूपये की छिनतई की घटना पर विस्तृत चर्चा की।
सिंहभूम चैम्बर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में जमशेदपुर के सिटी एस.पी. कुमार शिवाशीष, भा.पु.से. से उनके कार्यालय में मुलाकात की और शहर की विधि व्यवस्था के साथ सोनारी वर्द्धमान ज्वेलर्स में हुई लूटकांड तथा बिष्टुपुर में व्यवसायी साकेत आगीवाल से 30 लाख रूपये की छिनतई की घटना पर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने सिटी एस.पी. कुमार शिवाशीष, भा.पु.से. से कहा शहर मेें
चेन स्नेचिंग, चोरी, छिनतई , लोलूट जैसी घटनायें बढ़ रही है। जिससे व्यवसायी वर्ग के साथ ही आम नागरिक भी असुरक्षा की भावना महसूस करने लगी है। पुलिस महकमे को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पर्व त्योहार का समय नजदीक और है तो ऐसे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद होनी चाहिये।
अध्यक्ष ने सीटी एसपी से सोनारी के चहल-पहल वाले इलाके में हुये वर्द्धमान ज्वेलर्स मंे दुकान के मालिक को गंभीर अवस्था में घायल कर की गई लूटकांड का मुद्दा उठाया और लूटे गये जवेलरी की बरामदगी का मुद्दा उठाया। वहीं दूसरी ओर बिष्टुपुर जैसे पॉश ईलाके में व्यवसायी साकेत आगीवाल से हुये 30 लाख रूपये की दिनदहाड़े छिनतई पर भी बात करते हुये पुलिस के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी तथा ग्यारह लाख रूपये की बरामदगी पर उन्हें बधाई दी तथा बाकी बचे उन्नीस लाख रूपये की जल्द बरामदगी का मुद्दा उठाया।
चैम्बर ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिये व्यवसायियों से भी आग्रह किया कि वे भी सुरक्षा की दृष्टिकोण से सावधानी बरतें। अपने प्रतिष्ठानों अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरा लगवायें और ज्यादा नकद ट्रांजैक्शन करने से बचें
सिटी आरक्षी अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना एवं इन मुद्दों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जानकारी दी तथा शहर की विधि व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के साथ ही मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा, हर्ष बाकरेवाल, साकेत आगीवाल सहित अन्य उपस्थित थे।