जमशेदपुर के मानगो स्थित ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ट्रक एवं ट्रेलर ऑनर्स एसोसिएशन के कार्यालय प्रांगण में विश्वकर्मा पूजा के दौरान रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा

Spread the love

इस बार खासियत यह है कि भोजपुरी की सुप्रसिद्ध कलाकार अक्षरा सिंह इसमें शामिल होंगी. विश्वकर्मा पूजा के आयोजन को लेकर सोमवार को जमशेदपुर ट्रक एवं ट्रेलर ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष जसवीर सिंह, महासचिव मनीष सिंह, संरक्षक सतबीर सिंह सुमो, सह सचिव प्रदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, उपाध्यक्ष बिट्टू तिवारी एवं शक्ति सिंह तथा यूनियन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इन लोगों ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर को सुबह 09.30 बजे विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त है एवं दोपहर 1 बजे के बाद भोग वितरण किया जाएगा.19 सितंबर को शाम 4 बजे ट्रांसपोर्टनगर पार्किंग से लेकर सुवर्णरखा नदी घाट तक झांकी एवं घोड़े, ऊंट आदि के साथ भव्य रूप से नदी घाट में विसर्जन किया जाएगा एवं 20 सितंबर शनिवार को शाम 7 बजे से एसोसिएशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें भोजपुरी की सुप्रसिद्ध कलाकार अक्षरा सिंह अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगी. इसकी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लोगों से अनुरोध किया है कि जमशेदपुर के शहरवासी अक्षरा सिंह के कार्यक्रम का आनंद उठाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *