सरिया थाना के पेठियाटांड में 6 लाख की चोरी का खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Spread the love

गिरिडीह के सरिया पुलिस ने पेठियाटांड निवासी कैलाश मंडल के घर में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना का उद्भेदन कर दिया है। लगभग 6 लाख रुपये नगद, सोने के जेवरात और अन्य सामान चोरी होने के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को मामले की पूरी जानकारी दी।
एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि 21 अगस्त 2025 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने कैलाश मंडल के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी में 6 लाख रुपये नगद, सोने का मंगलसूत्र, चार सोने की अंगूठियां, एक सोने का बजरंगबली लॉकेट, कपड़ों से भरा बैग एवं सूटकेस आदि सामान ले जाया गया था।
पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर एसडीपीओ बगोदर-सरिया के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान के दौरान 28 अगस्त 2025 को छापेमारी कर प्राथमिक अभियुक्त नागेश्वर मंडल उर्फ नागो मंडल एवं प्रदीप पासवान
को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इनके अपराधिक स्वीकारोक्ति बयान में अन्य संलिप्त अपराधियों के नाम सामने आए।जिसके बाद
सुदेश पासवान ,मदन पंडित बालमुकुंद मंडल,विनोद पासवान और मुरारी पासवान की गिरफ्तारी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *