दिव्यांग बच्चों के लिए XLRI प्रांगण में होगा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम “Sparsh”

Spread the love

जमशेदपुर : निशान सेवा ट्रस्ट, जायसवाल समाज, हिन्दू पीठ, जायंट्स ग्रुप और IFRM 3250 के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम “Sparsh” का आयोजन 21 सितंबर को XLRI प्रांगण में किया जाएगा।

इस अवसर पर शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए डांस, सिंगिंग और एक्टिंग प्रस्तुत करेंगे। यह प्रयास झारखंड में पहली बार होने जा रहा है, जिसमें जमशेदपुर के सभी विशेष स्कूलों के बच्चों को आमंत्रित किया गया है। बच्चों को इसमें निःशुल्क भाग लेने का अवसर मिलेगा। उनके शिक्षक और अभिभावक लगातार इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं।

कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में सेलिब्रिटी गेस्ट दिवाकर शर्मा और जय छनियारा शिरकत करेंगे।

दिवाकर शर्मा दिल्ली से हैं, जिन्होंने दृष्टिहीन होने के बावजूद गायन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। वह “सा रे गा मा” और “राइजिंग स्टार” जैसे टीवी रियलिटी शो में पहुँचकर फर्स्ट रनर अप रहे। लता मंगेशकर और आशा भोसले जैसे दिग्गज कलाकार भी उनकी गायकी की सराहना कर चुके हैं।
जय छनियारा ने मात्र 12 वर्ष की आयु में “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” से पहचान बनाई और इसके बाद कई राष्ट्रीय मंचों पर हास्य-प्रस्तुतियाँ दीं। वे “कॉमेडी का बादशाह” (सोनी टीवी) और लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी नजर आ चुके हैं।
इन दोनों कलाकारों को बुलाने का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करना और उनके माता-पिता को नई दिशा देना है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से सम्मानित भी किया जाएगा।

आयोजक समिति ने जमशेदपुर के सभी समाज, संस्थान और नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस नई पहल में सहयोग करें और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने में साथ दें। कार्यक्रम में प्रवेश पास के माध्यम से होगा, जो पूरी तरह निशुल्क रहेगा।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए के. निशान, ज्ञान चाँद जायसवाल, अरुण सिंह, सुकन्या दास, दिलजॉय बोस, अरुण बकरेवाल, इंद्रजीत सिंह, शिमरन भटिआ, अविनाश, सुबहनहु, आशा, सत्यजीत, संदीप, अजित राज सहित पूरी टीम पूरी तरह से प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *