
हजारीबाग पुलिस ने मंगलवार शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार फर्जी एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो के पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है. यह चारों शातिर अपराधी खुद को एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो का पदाधिकारी बताकर मेडिकल स्टोर के संचालकों से अवैध वसूली कर रहे थे.
पूरा मामला जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम डांटो खुर्द का है, जहां दिनांक 09 सितंबर 2025 को शाम करीब 7:45 बजे एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (नंबर JH02AJ-7476) में सवार चार व्यक्ति दो मेडिकल स्टोर पर छापेमारी का ड्रामा रचकर लाइसेंस चेक करने के नाम पर दस-दस हजार रुपये की वसूली कर रहे थे. सभी ने फॉर्मल कपड़े पहने रखे थे, गले में नकली पहचान पत्र और पैरों में पुलिस का लाल जूता भी पहना था. अपराधियों के स्कॉर्पियो गाड़ी पर एंटी करप्शन ब्यूरो का बोर्ड भी लगा हुआ था.
ग्रामीणों को शक होने पर उन्होंने वाहन को रोककर कटकमसांडी थाना को सूचना दी. थाना प्रभारी मनोज कुजूर, पु.अ.नि. मनोज कुजूर और रिजर्व गार्ड दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में पाया गया कि यह चारों फर्जी पदाधिकारी है जिस कारण इन चारों को गिरफ्तार कर लिया.
नंदुवीर राम, निवासी-खिरगाँव, जिला हजारीबाग
महेश कुमार पासवान, उम्र 36 वर्ष, निवासी-थाना गोमिया, जिला बोकारो
आयोध्या नारायण पासवान, उम्र 51 वर्ष, निवासी-द्ववारी, थाना गिद्धौर, जिला चतरा
धनेश्वर राम, उम्र 35 वर्ष, निवासी-सिलवार, थाना मुफ्फसिल, जिला हजारीबाग
के साथ रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो वाहन, फर्जी बोर्ड, चार नकली आईडी कार्ड, चार जोड़ी पुलिस के जूते, एक मुहर और 2500 रुपये नकद बरामद किया. पूछताछ में चारों ने फर्जी पहचान पत्र और वाहन पर एंटी करप्शन का बोर्ड लगाकर मेडिकल स्टोरों से अवैध वसूली करने की बात स्वीकार की है.
हजारीबाग एडिशनल एसपी अमित कुमार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है